कोटाबाग में प्रशासन जनता के बीच, बहुउद्देशीय शिविर में 215 शिकायतों का निस्तारण

खबर शेयर करें

समाचार सच, कोटाबाग (नैनीताल)। उत्तराखंड सरकार की पहल “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को कोटाबाग विकासखंड की न्याय पंचायत बैलपड़ाव में बहुउद्देशीय जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया। सिंचाई डाक बंगला परिसर में आयोजित इस शिविर में आम जनता की समस्याएं सुनी गईं और पात्र लाभार्थियों को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

शिविर में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने 215 से अधिक शिकायतों की व्यक्तिगत रूप से सुनवाई की। अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। क्षेत्र कृषि प्रधान होने के कारण सिंचाई व्यवस्था, जंगली जानवरों से फसल नुकसान, बिजली, पेयजल, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं भूमि विवाद से जुड़ी शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल के नवागत सीडीओ अरविंद कुमार पाण्डे ने संभाला कार्यभार

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्रशासन स्वयं जनता तक पहुंचकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कर रहा है। उन्होंने कोटाबाग और बैलपड़ाव क्षेत्र में आधार से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए शीघ्र आधार केंद्र स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही भूमि विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक शनिवार को तहसील स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

यह भी पढ़ें -   धारी लैंडस्केप में स्वच्छ ऊर्जा की रोशनीरू 120 से अधिक प्राणा सोलर लैंप वितरित

शिविर में पात्र किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने, नहरों व गूलों की मरम्मत, फसलों की सुरक्षा के लिए सोलर फेंसिंग, भू-कटाव रोकथाम, क्षतिग्रस्त सड़कों के सुधारीकरण, विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती तथा विद्युत सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों के माध्यम से लगभग 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिला। स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि यंत्र वितरण, आधार संशोधन, पेंशन सेवाएं, श्रमिक पंजीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड और सामाजिक सहायता सामग्री का वितरण मौके पर ही किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440