समाचार सच, चम्पावत। प्रशासन ने चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद अपनी कार्रवाई शुरू कर दी हैं। यहां आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन द्वारा चम्पावत, टनकपुर और बनबसा नगरों में लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टरों को हटाने का कार्य जारी कर दिया है। बुधवार को लगातार दूसरे दिन बैनर पोस्टरों को हटाने का काम जारी रहा। लोगों को उनके घरों और वाहनों में लगे बैनर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।
बुधवार को शहर भर से राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर-बैनर हटाने का काम शुरू हो गया है। कुछ दिन में ही और सियासी हलचल तेज होगी। जिन घरों और लोगों के वाहनों में राजनीतिक बैनर लगे हैं उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि जिन घरों से बैनर और होर्डिंग से नहीं हटाए जाएंगे उनके मकान स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरओ हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैनर और होर्डिंग हटवाने में पुलिस, राजस्व विभाग के कर्मचारी समेत होमगार्ड और पीआरडी जवान लगे रहे।
जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को तहसील परिसर में बने नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन फार्म समेत समस्त सामग्री की पूर्ण व्यवस्था कर ली जाए।
निरीक्षण में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, आरओ हिमांशु कफल्टिया, एसडीएम सदर अनिल कुमार चन्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440