शीतलहर से निपटने को प्रशासनिक कवायद शुरू, जिले की निकायों को पांच लाख अवमुक्त

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शीतलहर से निपटने के लिए प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिले की निकायों को पांच लाख अवमुक्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों, नगर आयुक्त नगर निगम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही सरोवर नगरी में अलाव की व्यवस्था तत्काल शुरू की जाए। साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारियों व स्थानीय निकाय के अधिकारियों को निःशुल्क कम्बल वितरण के साथ ही रैनबसरों की व्यवस्थायें भी समय रहते पूरी करने के निर्देश दिये हैं। इसकी व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी ने 5 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी है। निर्देश दिए हैं कि अलाव जलाने का चयन ऐसे स्थानों पर किया जाए, जहां अधिक से अधिक निर्धन एवं असहाय लोग खुले आसमान के नीचे निवास करती हो। इन स्थानों में धर्मशालायें, रैनबसेरा, मुसाफिर खाना, पड़ाव, सराय, चौराहे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों को शामिल करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अलाव के साथ ही निःशुल्क कब्बल बांटने की व्यवस्था की जाए। इस हेतु नियमानुसार तत्काल कम्बल क्रय कर लिये जाएं। इन कार्यों में कोविड नियमों का पूर्णतया पालन किया जाए। बताया गया कि इन व्यवस्थाओं के क्रियान्वयन के लिए नैनीताल के लिए 80 हजार, हल्द्वानी के लिए 90, रामनगर व धारी के लिए 65-65, लालकुआं, कालाढूंगी, कोश्याकुटौली व बेतालघाट के लिए 50-50 हजार की धनराशि अवमुक्त की गई है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440