समाचार सच, हल्द्वानी। नगर के एक एडवरटाईजिंग कंपनी के कर्मचारियों ने कुछ लोगों पर मारपीट व धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में जेल रोड स्थित रचनाकार एडवरटाईजिंग कंपनी के कर्मचारी विपुल कुमार निवासी रामलीला मैदान द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मुखानी में निगम के बोर्ड लगाने गया था। इस बीच विक्की सतवाल पुत्र आरएस सतवाल अपने साथियों के साथ वहां आ पहुंचा और काम ना करने की धमकी देने लगा। इसका विरोध करने पर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि उक्त लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440