समाचार सच, देहरादून। केरल में कोरोना का नया वैरिएंट जेएन.1 के मिलने से उत्तराखण्ड भी सर्तक हो गया है। राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। New variant of Corona in Kerala JN.1


जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन किया जाए, जनपद स्तर पर इनफ्लुएंजा के रोगियों की निगरानी की जाए, पर्याप्त संख्या में रोगियों की कोरोनावायरस और इन्फ्लूएंजा जांच की जाए, सभी रोगियों का विवरण अनिवार्य रूप से आईडीएसपी के अंतर्गत पोर्टल में प्रविष्टि की जाए, कोरोनावायरस प्रबंधन हेतु चिकित्सालय स्तर पर सभी तैयारी सुनिश्चित रखी जाए, आम जनमानस में श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, लक्षण पाए जाने पर चिकित्सीय परामर्श लेना और चिकित्सीय परामर्श पर ही औषधि का सेवन करें।
केंद्र सरकार ने भी राज्यों को निगरानी बढ़ाने के दिशा निर्देश जारी किए है। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य सरकार ने संदिग्ध लक्षणों वाले लोगों की जांच और निगरानी को लेकर एसओपी जारी कर दी है। वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य अधिकारी डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि केरल में कोरोना का नया वैरिएंट मिला है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। हालांकि प्रदेश में अभी तक कोरोना के नए वैरिएंट से संबंधित कोई मामला नहीं है। एहतियात के तौर पर जिलों को निगरानी और जांच के संबंध में पूर्व की भांति दिशानिर्देश दिए गए हैं। बता दें कि देश में कोरोना के केसों में एक बार फिर इजाफा होने लगा है। रविवार को कोरोना संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 335 नए मामले सामने आए।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440