-चारधाम यात्रा शुरू होने में महज रह गये हैं 24 दिन शेष
-भगवान बद्रीविशाल जी के मंदिर का कपाट खुलेंगे 10 मई को
समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड में लोकसभा चुनाव 2019 की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब चारधाम यात्रा प्रशासन के लिए चुनौती है। चारधाम यात्रा शुरू होने में महज 24 दिन शेष रह गए हैं।
प्रशासन को इस दौरान चारधाम यात्रा से जुड़ी सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी है ताकि यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को किसी किस्म की कोई दिक्कत न हो. बात जनपद चमोली की करें तो यहां विश्व प्रसिद्ध भगवान बद्रीविशाल जी के मंदिर का कपाट 10 मई को आम श्रद्दालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इसके मद्देनजर प्रशासन के लिए यहां यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना एक चुनौती है। दरअसल इस बार लोकसभा चुनाव में सरकारी सिस्टम के व्यस्त होने के चलते चारधाम यात्रा की तैयारी समय पर नहीं की जा सकी।
चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने कहा कि चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर दो बैठकें हो चुकी हैं। रोड, बिजली, पानी, शौचालय और स्वास्थ्य सेवा सहित बाकी के महत्वपूर्ण विभागों को निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इस ओर पूरा ध्यान देते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करवा लेंगी।
डीएम ने कहा कि बद्रीनाथ मंदिर तक रास्ते में जो बर्फ जमी थी उसे साफ कर लिया गया है। बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्थ हुई परिसम्पत्तियों की मरम्मत करवाना शेष रह गया है, इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया जा चुका हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440