चंपावत उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंच कर टेका मत्था

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। चंपावत उपचुनाव में जीतने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंच कर मत्था टेका और अरदास में शामिल हुए। श्री धामी ने राज्य व देश की सुख समृद्धि व शांति की कामना की। इसके बाद सीएम ने डेरा कारसेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह से भेंट की। इसके पश्चात धार्मिक डेरा कार सेवा पहुँचकर डेरे के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह से भेंट की तथा लंगर-पानी चखा।

गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी के प्रधान हरवंश सिंह चुघ, महासचिव अमरजीत सिंह ने सरोपा और धर्मिक चिन्ह देकर मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। इसके बाद नगर पंचायत चेयरमैन प्रेम सिंह टुरना ने नगरीय क्षेत्र के सुंदरीकरण व विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 20 करोड़ रुपये की योजनाओं के मांगपत्र सौंपे। नानकमत्ता के पूर्व विधायक डा. प्रेम सिंह राणा ने बताया कि चम्पावत उपचुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर दर्शन का संकल्प लिया था। उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तरकाशी में बड़ा हादसा: हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 की मौत, 1 घायल

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबँधक कमेटी के प्रधान हरबंश सिंह चुघ, महासचिव अमरजीत सिंह, उप प्रधान कमलेश कौर, सचिव हरभजन सिंह, किसान अयोग के उपाध्यक्ष राजपाल सिंह केडी गहतोड़ी, अल्पसंख्यक अयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह लाडी, सुखदेव सिंह नामधारी, गुरुद्वारा प्रबँंक रणजीत सिंह, सतेन्दर पाण्डे, सुखवंत सिंह भुल्लर बल्देब सिह चीमा, राजीत सिंह राणा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440