समाचार सच, हल्द्वानी। समाज में मानवीय मूल्यों और सेवा की मिसाल पेश करते हुए पुनर्नवा महिला समिति एक बार फिर ऐतिहासिक आयोजन करने जा रही है। आगामी 3 नवम्बर को हल्द्वानी के पर्वतीय उत्थान मंत्र के गोल्ज्यू मंदिर प्रांगण में 15 निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह पूरे पारंपरिक रीति-रिवाजों और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया जाएगा।
समिति की अध्यक्षा लता बोरा ने आज शनिवार को नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विवाह के लिए बैंड-बाजा, पंडाल सजावट, बारात स्वागत, प्रसाद और भव्य भोज की व्यवस्था की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि समिति का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों को सम्मानपूर्वक गृहस्थ जीवन की शुरुआत कराने में सहयोग देना है। हर नवविवाहित जोड़े को गृहस्थी का पूरा सामान- बर्तन, पलंग, चादर, किचन सेट और अन्य आवश्यक सामग्री – समिति की ओर से उपहारस्वरूप दी जाएगी।
समारोह में आचार्यगण और पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संस्कार सम्पन्न होंगे। सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले इस सामाजिक महोत्सव में नगर के प्रतिष्ठित नागरिकों, समाजसेवियों और धर्मप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है।
अध्यक्षा लता बोरा ने सभी लोगों से अपील की कि वे इस पुण्य आयोजन में सम्मिलित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दें और इस समाजसेवी पहल का हिस्सा बनें।
वार्ता में समिति की सचिव शांति जीना, प्रचार सचिव कल्पना रावत, कुसुम बोरा, रेखा रावत, यशोदा रावत, मंजू बनकोटी, अंजना बोरा, निर्मला बहुगुणा, जानकी पोखरिया, प्रेमा बृजवासी, कमला रौतेला सहित आदि सदस्य मौजूद रही।
समिति की ओर से बताया गया कि यह आयोजन केवल विवाह नहीं, बल्कि “मानवता का उत्सव” होगा -जहाँ समाज एकजुट होकर बेटियों के जीवन में नई रोशनी जलाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

