हल्द्वानी नगर निगम और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच समझौता, टैक्स जमा करने की प्रक्रिया हुई आसान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी ने अपने राजस्व में वृद्धि और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया को सुगम बनाने के उद्देश्य से बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। जिससे नगर निगम हल्द्वानी ऑनलाइन टैक्स जमा रकने वाला पहला निगम बन गया है। इस समझौते के तहत अब नागरिकों को टैक्स जमा करने में अधिक सुविधा मिलेगी। मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा के अनुसार, नई प्रणाली के तहत नागरिक आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टैक्स जमा कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें -   कार्तिक मास 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगा, दीपदान से मिलता है कभी न खत्म होने वाला पुण्य

ज्ञात हो कि नगर निगम अपने क्षेत्र के भवन स्वामियों से हर साल नियमानुसार भवन कर लेता है। अभी तक लोगों को इसके लिए निगम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। साथ ही समय पर टैक्स जमा ना होने पर जनता को जुर्माना भी अदा करना पड़ता है। नगर आयुक्त ने बताया कि बैंक के समझौता के बाद निगम में दर्ज भवन स्वामी के मोबाइल नंबर पर वाट्सऐप के माध्यम से क्यूआर कोड भेजा जाएगा। भवन स्वामी घर बैठे ही इस क्यूआर कोड को स्कैन कर टैक्स का भुगतान कर सकेंगा।

यह भी पढ़ें -   १९ अक्टूबर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

मुख्य नगर आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि नगर निगम ने नई आबादी वाले क्षेत्रों और कमर्शियल भवनों के लिए भी टैक्स की योजना को बेहतर करने के लिए जीआईएस मैपिंग का उपयोग किया है, जिससे पूरा डेटा तैयार कर लिया गया है। इस प्रक्रिया से केवल लोगों को सुविधा होगी, बल्कि नगर निगम का राजस्व भी बढ़ेगा।
वार्ता में मुख्य रूप से बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमाऊं समीर कुमार ओझा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440