समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील शर्मा)। पुलिस व एसओजी टीम ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर को आबकारी अधिनियम में निरूद्ध किया है।
पुलिस के अनुसार बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में एक घर से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मार दिया। जहां पुलिस को एक युवक शराब बेचता दिखा। इस बीच पुलिस को देखकर शराब खरीदने वाले तो भाग निकले। लेकिन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो सीढ़ी के नीचे बनी गैलरी से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर तस्कर अंकित कश्यप उर्फ सचिन निवासी जवाहर नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से शराब बेचकर अर्जित की गई 2332 रूपये की नगदी व मोबाइल फोन भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार बरामद मोबाइल फोन व तस्कर से पूछताछ में इस कारोबार से जुड़ी कई अहम जानकारी मिली हैं। जिनके आधार पर पुलिस अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पूछताछ में तस्कर ने पुलिस को बताया कि उसने उक्त शराब अलग-अलग ठेकों से खरीद कर स्टॉक की हुई है। जिसे वह कोविड कर्फ्यू के दौरान लोगों को महंगे दामों में बेचने का काम कर रहा था। बरामद शराब में ब्रांडेड अंग्रेजी शराब भी शामिल है। पुलिस ने तस्कर को आबकारी अधिनियम में निरूद्घ किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एसओ प्रमोद पाठक, एसआई दीवान सिंह बिष्ट, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कुंदन कठायत, वीरेंद्र चौहान, त्रिलोक रौतेला, जितेंद्र कुमार, सुनील, दीवान सिंह, छोटेलाल शामिल रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440