अल्मोड़ा बस हादसाः 3 साल की शिवानी ने खोए माता-पिता, खून से लथपथ हालत में मम्मी-पापा को खोजती रही

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा/रामनगर। उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में 36 लोगों की असमय दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें पौड़ी गढ़वाल के दिगोलीखाल, बिरखेत की रहने वाली 3 वर्षीय मासूम शिवानी रावत के माता-पिता भी शामिल थे। हादसे के दौरान शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन किसी तरह उसकी जान बच गई। यह दृश्य दिल दहलाने वाला था जब खून से लथपथ शिवानी अपने माता-पिता को पुकारती रही और मम्मी-पापा चिल्लाती रही, लेकिन उसे नहीं पता था कि अब उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहे।

शिवानी रावत ने खोए अपने माता-पिता
सूत्रों के अनुसार, शिवानी रावत अपने पिता मनोज रावत और माता चारू देवी के साथ दीपावली का त्योहार मनाने गांव आई थी। त्योहार के बाद वे रामनगर लौट रहे थे, जब यह बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में शिवानी के माता-पिता की मौत हो गई, जबकि शिवानी गंभीर रूप से घायल हो गई।

यह भी पढ़ें -   आस्था के प्रतीक हल्द्वानी का श्री कालू सिद्ध मंदिर का हुआ भूमि पूजन, शीघ्र होगा भव्य मन्दिर का निर्माण

घायल शिवानी को रामनगर के रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज हुआ। गंभीर हालत के चलते उसे एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। शिवानी के परिजनों के मुताबिक, उसके पिता मनोज रावत रामनगर में उद्यान विभाग में कार्यरत थे, जबकि उसकी मां चारू देवी गृहणी थीं। अब शिवानी के परिवार में उसके चाचा और दादी हैं, और शिवानी के नाना बीएस रावत भी एम्स ऋषिकेश पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें -   थायराइड में थकावट और कमजोरी, वजन में बदलाव, अनिद्रा जैसे लक्षण पाए जाते है कैसे करें थायराइड को कंट्रोल

हादसे में उजड़े कई परिवार
यह दर्दनाक हादसा अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के अंतर्गत कूपी मोटर मार्ग पर मसचूला (मार्चूला) के पास हुआ। गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की बस संख्या न्ज्ञ12 ब्-0061 इस दुर्घटना में गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 28 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 8 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। कुल 36 लोगों की मौत हो चुकी है, और 27 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है। गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जिनमें मासूम शिवानी रावत भी शामिल है।

इस हादसे ने कई परिवारों के घरों के चिराग बुझा दिए हैं, और इस दर्दनाक हादसे की यादें लोगों के दिलों में हमेशा ताजा रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440