अल्मोड़ा: अनियंत्रित बोलेरो गिरी खाई में, चालक और मासूम बच्ची की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा/रामनगर (कुलदीप अग्रवाल)। मानिला क्षेत्र में डोटियाल रोड पर गुरूवार को अनियंत्रित बोलेरो खाई में गिरने से चालक व मासूम बच्ची की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें रामनगर में रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सल्ट विकासखंड के मवलगांव निवासी ललित कुमार पुत्र भूपाल राम अपने परिवार के साथ दुधोड़ी गांव स्थित अपनी ससुराल गये हुए थे। गुरूवार को घर आते समय रास्ते में पूनाकोट के पास अनियंत्रित बोलेरो यूके 04 टीए 9133 खायी में जा गिरी। हादसे में चालक सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र ज्ञान सिंह निवासी रणथमल और ललित की छह वर्षीय पुत्री दीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत राहत व बचाव दल लेकर ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया। घायलों को सड़क तक पहुंचाने के बाद सीएचसी देवायल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार घायल ललित पुत्र भूपाल राम, उनकी पत्नी पुष्पा देवी व तीन वर्षीय बेटी कोमल को रामनगर अस्पताल के लिये रेफर किया गया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440