अल्मोड़ा की बेटी नयना बिष्ट ने रचा इतिहास! कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड 2026 में लहराएगी जिले की शान

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। जिले की होनहार बेटी और एनसीसी कैडेट नयना बिष्ट ने पूरे जिले का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। गणतंत्र दिवस परेड 2026 के लिए कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में चयनित होकर नयना ने साबित कर दिया कि पहाड़ की बेटियां अब हर मंच पर इतिहास रच रही हैं।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर मिलते ही अल्मोड़ा से लेकर देहरादून तक खुशी की लहर दौड़ गई। कॉलेज, एनसीसी यूनिट और जिले भर में जश्न का माहौल है। हर कोई नयना की मेहनत, अनुशासन और जज्बे को सलाम कर रहा है।

यह भी पढ़ें -   मोजे पहनकर सोना कई मामलों में फायदेमंद हो सकते है

नयना बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली हैं और वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून से बीटेक की पढ़ाई कर रही हैं। वह 11 यूके बटालियन, एनसीसी देहरादून में सीनियर अंडर ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। कठिन अभ्यास, मजबूत नेतृत्व क्षमता और अटूट अनुशासन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

अपनी सफलता पर नयना ने भावुक होकर कहा कि यह उपलब्धि मेरे गुरुजनों, एनसीसी अधिकारियों और मेरे परिवार के सहयोग का परिणाम है। बिना उनके मार्गदर्शन और विश्वास के यह संभव नहीं था।

यह भी पढ़ें -   गौला बाईपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार-कैन्टर की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

नयना के पिता प्रकाश बिष्ट एक प्रसिद्ध रंगकर्मी हैं और माता प्रीति बिष्ट एक जानी-मानी समाजसेविका। सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों में पली-बढ़ी नयना ने सेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति को अपने जीवन का लक्ष्य बनाया है।

अल्मोड़ा के शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने इस उपलब्धि को जिले के लिए गर्व का क्षण बताते हुए नयना को ढेरों शुभकामनाएं दी हैं और उम्मीद जताई है कि वह आगे भी देश का नाम रोशन करती रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440