हल्द्वानी में एंबुलेंस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक एंबुलेंस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 27 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मुखानी पुलिस के अनुसार, हादसा प्रेमपुर लोश्यानी क्षेत्र के पास हुआ। एंबुलेंस प्रेमपुर की ओर जा रही थी, जबकि बाइक सवार तीन युवक गैस गोदाम की तरफ से आ रहे थे। तेज रफ्तार में हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद बाइक सवार नहर में जा गिरे। एंबुलेंस चालक ने तुरंत तीनों को नहर से बाहर निकालकर बेस अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने सोनू राजपूत (27) को मृत घोषित कर दिया। मृतक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रम्पुरा मीरगंज का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें -   सुराज सेवा दल ने उठाई सीबीआई जांच की मांग, ठेकेदार-अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप

हादसे में घायल दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है। तीनों युवक मजदूरी करते थे और टाइल-पत्थर लगाने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें -   शादी समारोह के बीच दुल्हन की नाबालिग बहन लापता, नकदी और जेवरात भी गायब

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मृतक सोनू का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के संबंध में अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440