समाचार सच, हल्द्वानी। अमित हत्याकांड मामले में नौ दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। बाहर गई पुलिस की टीमें बैरंग लौट आई हैं। कई बिन्दुओं पर जांच करने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर अब पुलिस फोन कॉल डिटेल पर फोकस कर रही है। पुलिस पारिवारिक कारणों को भी हत्याकांड की वजह मानकर काम कर रही है। जिसके आधार पर कड़ी से कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है। बता दें कि सलड़ी के पास होटल चलाने वाले काठगोदाम चांदमारी निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार पुत्र मंगल कुमार सिंह की 24 दिसम्बर की देर शाम घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शुक्रवार को में मृतक की बहन शालिनी आर्या की ओर पुलिस में अमित की पत्नी निकिता समेत आधा दर्जन के खिलाफ हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। घ्इसके बाद पुलिस मायके में रह रही मृतक की पत्नी निकिता समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हत्यारों की तलाश में पुलिस व एसओजी की तीन संयुक्त टीमें बरेली, मुरादाबाद, रामपुर समेत अन्य शहरों की खाक छानी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जिसके चलते यहां से सभी टीमें बैरंग लौट आई हैं। क्लू की तलाश में जुटी पुलिस कई बिन्दुओं पर अपनी जांच आगे बढ़ा चुकी है, लेकिन ऐसा कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है, जिससे हत्या की वजह व हत्यारों के बारे में कुछ पता चल सके। पुलिस अभी भी ऐसे लोगों की कॉल डिटेल खंगाल रही है जिनकी घटना वाले दिन व उसके आस-पास मृतक से बातचीत हुई। पुलिस ने संदेह के घेरे में आये लोगों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस में लगाए हैं। इतना ही नहीं अब पुलिस पारिवारिक कारणों को भी हत्या की वजह से जोड़कर देख रही है। जिसके चलते पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ करने के साथ ही उनसे मिलने जुलने वालों की गतिविधियों पर भी पुलिस नजरें रखे हुए है। पुलिस जहां इस हत्याकांड की तह तक जाने का प्रयास कर रही है। वहीं हत्यारों तक पहुंचने के लिए ठोस क्लू तलाश रही है। पुलिस का कहना है कि प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440