डेंगू की बीमारी से लगातार हो रही मौतों से राज्य सरकार व नगर निगम के प्रति गुस्सा

खबर शेयर करें

-कांग्रेसियों ने निकाली राज्य सरकार व नगर निगम की शव यात्रा
-मुख्यमंत्री से की डेंगू पीड़ितों का मुफ्त इलाज व मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग

समाचार सच, हल्द्वानी। डेंगू की बीमारी से लगातार हो रही मौतों से आक्रोशित कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार व नगर निगम की शव यात्रा निकाली। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से डेंगू पीड़ितों का मुफ्त इलाज व मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की हैं।
कांग्रेस जिला महामन्त्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता राजपुरा क्षेत्र में एकत्र हुए जहां से राज्य सरकार व नगर निगम की शव यात्रा निकाली, शव यात्रा ठंडी सड़क होते हुए बुद्ध पार्क पहुंची। जहां शवों मुखग्नि देकर हंडी फोड़कर अन्तिम सँस्कार किया गया।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्यमंत्री धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण, भव्य समापन समारोह के निर्देश

इस मौके पर श्री साहू का कहना था कि सरकार व नगर निगम डेंगू से निपटने में पूरी तरह विफल साबित हुयी हैं। साथ ही लगातार हो रही मौतो को सरकार अस्पतालों पर दवाब बनाकर छुपा रही है। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में डेगू की वजह से 50 से अधिक मौते हुई है, जबकि सरकार दस हजार से अधिक लोग डेंगू के डंक से जूझ रहे है। उन्होंने कहा कि निगम ढंग से इतनी बड़ी महामारी में ढंग से फ़ोकिंग तक नही करा रही हैं।
पूर्व पार्षद राजेंद्र बिष्ट, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मंयक भट्ट, लाल सिंह पवार व नेत्री दीपा खत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नही मुख्यमंत्री सिर्फ हवाई दौरो तक सीमित हैं।

यह भी पढ़ें -   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हल्द्वानी दौरा आज, इन कार्यक्रमों में करेंगे प्रतिभाग

शव यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद शोभा बिष्ट, रईस मसूदी, डॉ.बालम बिष्ट, प्रशान्त नेगी, वारिस खान, हिमांशु जोशी, सन्दीप भैसोड़ा, सुरेंद्र नगरकोटी, सचिन राठौर, सतीश पाल, पुष्पा सम्मल, सलीम सिद्दीकी, जीत सिंह, पंकज कश्यप, देवकी देबी, इक़बाल अन्सारी, दीपा खत्री, भगवती बिष्ट, मो.अनीस, भगवती जोशी, आबिद हुसैन, मोहसीन मिकरानी, शमा परबीन, उमेश राणा, इदरीस मिकरानी, मो.समीर, गंगा राम आर्या, मन्जु देबी, सौरभ सोनकर, मन्नू गोस्वामी, मो.साजिद, जमील कुरैशी, अनिल बिष्ट, शरिक खान, चम्पा सक्सेना, शशि आर्या, जानकी जोशी, अमन आर्या, रवि कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440