हल्द्वानी में नवरात्र पर पुलिस की महिला सुरक्षा के लिए एक और पहल

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में शारदीय नवरात्र पर पुलिस की महिला सुरक्षा के लिऐ एक और पहल हुई। जिसके तहत महिला अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अब पुलिस ने महिला चीता की शुरुआत की है। शनिवार को नवरात्र के पहले दिन हल्द्वानी कोतवाली से 7 स्कूटी को महिला मोबाईल चीता के रूप में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हरी झंडी एक कन्या द्वारा दिखायी गयी।
ज्ञात हो कि हंस फाउंडेशन द्वारा राज्य के सभी जनपदों में उक्त पुलिस चीता स्कूटी प्रदान की है। एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि यह महिला चीता वाहन अब शहर में उन महिला शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करेगी और 112 या 1090 महिला हेल्पलाइन नंबर हो अब शिकायतकर्ता द्वारा फोन किए जाने पर तत्काल महिला पुलिसकर्मी महिलाओं की मदद के लिए मौके पर पहुंचेंगी।
एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कहा कि महिला सुरक्षा के दृष्टिगत यह एक बेहतर कदम है, बाजारों में होने वाली छेड़छाड़ की घटनाएं सहित अन्य महिलाओं की शिकायत के निराकरण के लिए यह महिला मोबाईल चीता शीघ्र ही आपके पास पहुंचेगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440