ईद उल अजहा को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील, सिटी मजिस्ट्रेट ने किया बनभूलपुरा क्षेत्र का निरीक्षण

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बकरीद का त्योहार को लेकर तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। प्रशासन ने 21 जुलाई को होने वाले ईद उल अजहा को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह ने आज वनभूलपुरा क्षेत्र का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण मनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत कोतवाली में सूचना दें। बकरीद को लेकर ललित आर्य महिला इंटर कालेज में शांति समिति की बैठक भी हुई जिसमें उन्होंने सभी लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों से कोविड नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाने की बात कही गई। साथ ही नमाज के लिए ज्यादा भीड़ एकत्र नहीं करने की अपील भी की। कहा कि बकरीद में खुले स्थान पर कुर्बानी न की जाए, साथ ही कुर्बानी के बाद बचे पशुओं के अवशेष खुले स्थान न फेंके जाए। हिदू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आपसी प्रेम व सदभाव के साथ त्योहार मनाएं ताकि समाज में भाईचारा कायम रह सके। सिटी मजिस्ट्रेट ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश भी प्रशासन और नगर निगम को दिए। उन्होंने पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने 12 टैंकरों से पेयजल सप्लाई करने के भी आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने ललित आर्य महिला इंटर कालेज में क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ मीटिंग भी की। इस मौके पर थानाध्यक्ष बनभूलपुरा प्रमोद पाठक समेत क्षेत्र के तमाम लोग भी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440