उत्तराखण्ड में रोडवेज के इस डिपो के एआरएम को रिश्वत लेते किया रंगेहाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/काशीपुर। उत्तराखंड विजिलेंस टीम ने कुमाऊं में भ्रष्टाचार पर एक और बड़ा प्रहार किया है। अनुबंधित बसों को सुचारू करने के ऐवज में नौ हजार रूपये की रिश्वत ले रहे काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

विजिलेंस के अधिकारियों के अनुसार शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि उसकी तीन अनुबन्धित बसों के सुचारू रूप से संचालन के लिये उससे काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबन्धक, अनिल कुमार सैनी द्वारा नौ हजार रूपये की रिश्वत मांगी जा रही है। इस पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। इस पर ट्रैप टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें -   31 जनवरी 2026 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये शनिवार 17 अगस्त को अनिल कुमार सैनी, सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखण्ड परिवहन निगम काशीपुर निवासी निकट प्राइमेरी स्कूल केशवनगर थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंहनगर को सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

अभियुक्त के आवास की खाना तलाशी की जा रही है और पूछताछ जारी है। उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अनुसंधान किया जायेगा। निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेशन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरूष्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440