डीएम की पहल पर आशा कार्यकत्रियोें को मिला आशा घर

खबर शेयर करें

-जिलाधिकारी सविन बंसल ने किया नैनीताल के महिला चिकित्सालय में आशा घर शुभारम्भ

समाचार सच, नैनीताल। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशों पर बी.डी. पाण्डे महिला चिकित्सालय मे बनाये गये आशा घर का शुभारम्भ फीता काटकर जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा सोमवार को किया गया। बी.डी. पाण्डे महिला चिकित्सालय में पुराने खाली पडे पेईंग वार्ड में मरम्मत जीर्णाेद्वार कर 03 कमरे आशा कार्यकत्रियों के रूकने के लिए बनाये गये।
इसके उपरान्त आशा कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री बसंल नेे कहा कि आशा कार्यकत्रियो को अक्सर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने व संस्थागत प्रसव कराने, जच्चा -बच्चा को देखने व अन्य कार्याे हेतु चिकित्सालय में आना पडता है व चिकित्सालय में रूकना पडता है इसको देखते हुऐ बी.डी.पाण्डे महिला चिकित्सालय में आशा कार्यकत्रियों के लिए आशा -घर बनाया गया है ताकि आशा कार्यकत्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। उन्होने कहा कि जनपद के सभी महिला चिकित्सालयों मे आशा-घर शीघ्र बनाये जायंेगे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में राजकीय विद्यालय से मिड-डे मील बर्तन चोरी का खुलासा, शातिर चोर 5 घंटे में गिरफ्तार

जिलाधिकारी ने कहा कि आशा व एएनएम स्वास्थ विभाग की रीढ व अभिन्न अंग है। स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के संचालन मे आशा, कार्यकत्रियों की अहम भूमिका होती है। इसलिए आशाओं को सुविधा देना हमारा दायित्व है। उन्हांेने कहा कि आशाओं का मानदेय व अन्य क्लेम समय से दिया जायेगा तथा आशाओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन पोर्टल बनाया जा रहा है जिसमें आशा कार्यकत्रियां अपने बिल व भुगतान देख सकेंगे जिससे आशाओं को अपने भुगतान की जानकारियां प्राप्त होगी तथा भुगतान की पारदर्शिता भी आयेगी।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ विभाग के सभी कार्यक्रमों के संचालन मे अहम भूमिका होती है, इसलिए सभी आशा अपने दायित्वो व कर्तव्यों का संजीदगी से निर्वहन करें व जनता को स्वास्थ लाभ पहुचायें। उन्होने कहा जनपद के तराई-भाबर क्षेत्र में वेक्टर जनित रोग फैल रहा है, इसको रोेकने व बचाव मे भी आशा-एएनएम की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए सक्रिय होकर जनता को वेक्टर जनित रोगों से बचाव व रोकथाम हेतु घर-घर जाकर जागरूक करें।
कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भारती राणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये आशा कार्यकत्रियों से कहा कि वे स्वास्थ विभाग के अभिन्न अंग है इसलिए क्षेत्रों मे जाकर स्वास्थ सुविधायें, कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार करें व जनता की सेवा कर स्वास्थ विभाग की छवि मजबूत करें।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में चंदन तस्करी का पर्दाफाश, चोरी की कीमती लकड़ी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

कार्यक्रम मे प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बीडी पाण्डे डा0 तारा आर्या, महिला डा0 वीके पुनेरा, उपजिलाधिकारी विनोेद कुमार, आशा संगठन अध्यक्ष कमला कुजवाल, दुर्गा टम्टा, गीता नैनवाल, एनएचएम समन्वयक मदन मेहरा, अनूप बमोला, दीवान सिह विष्ट सहित आशा कार्यकत्रियां मौजद थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440