समाचार सच, हल्द्वानी। कोतवाली के मुखानी थाना क्षेत्र में आज मॉर्निंग वॉक पर निकली बीएड की छात्रा को अनियंत्रित कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गयी। इधर घटना की सूचना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल पिथौरागढ़ के बांडी धारचूला की रहने वाली 25 वर्षीया आशा बुदयाल पुत्री दयान सिंह बुदयाल लामाचौड़ में आम्रपाली कॉलेज के पास अपने छोटे भाई विष्णु बुदयाल के साथ किराये पर रहती थी। वह बीएड की छात्रा थी। विष्णु भी हल्द्वानी से बीटेक कर रहा है। आज मंगलवार सुबह करीब 6 बजे घर से आशा मार्निंग वॉक पर निकली थी। रास्ते में हल्द्वानी की ओर से आ रही कार ने आशा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार पास के बिजली के खम्भे से टकरा गयी। राहगीरों की मदद से उसे अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440










