जयंती पर बाबा साहेब अंबेडकर को याद किया

खबर शेयर करें

युवा जाटव समाज एकता अम्बेडकर मिशन कमेटी द्वारा बाबा साहब की 128वीं जयती पर निकाली शोभायात्रा
समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को घंटाघर देहरादून में भारत रत्न, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारत के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अम्बेडकर जी एक कुशल विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ व समाजसुधारक थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के विरूद्ध तथा श्रमिकों, किसानों व महिलाओं के अधिकारों का समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए हमें समाज में आपसी प्रेम एवं भाईचारे को बढ़ाने हेतु मिल जुलकर कार्य करना होगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास में भारत रत्न, डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

यह भी पढ़ें -   कोटाबाग में प्रशासन जनता के बीच, बहुउद्देशीय शिविर में 215 शिकायतों का निस्तारण

इधर हल्द्वनी में युवा जाटव समाज एकता अम्बेडकर मिशन कमेटी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर की 128 वीं जंयती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल थे। शोभायात्रा से पूर्व यहां आयोजित सभा में सभी ने डॉ0 अम्बेडकर के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात किया और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया।

शोभायात्रा में डॉ0 अम्बेडकर से संबंधित झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। साथ ही कुमांउ का छोलिया नृत्य व घुड़सवार मुख्य आकर्षक रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से लक्ष्मी नारायण, धरमवीर, संजय सागर, पवन सागर, कमल कुमार, जितेन्द्र सागर, केवल कुमार, डेविड, सोनपाल, प्रदीप सागर, वेद प्रकाश, चेेतराम सागर, अनिल सागर, मुरारी लाल, शेखर शरन, सुरेन्द्र कुमार, बनवारी लाल, राधेलाल, मनोज जाटव, सन्नी सागर, अरूण सागर, सोनू सागर, मोनू सागर, मदन लाल व शिवम सिंह ठाकुर साहित भारी संख्या में कमेटी के लोग शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440