समाचार सच, बागेश्वर। बागेश्वर में विवाह समारोह में शामिल होने आए नैनीताल के एक युवक का शव होटल के कमरे में शव मिला है। होटल स्वामी की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नैनीताल निवासी 30 वर्षीय तरुण शाह अपने चार दोस्तों के साथ विवाह समारोह में शामिल होने के लिए बागेश्वर आया हुआ था। बताया जा रहा है कि विवाह की रस्म संपन्न होने के बाद चारों होटल के कमरे में चले गए थे।
जबकि शनिवार सुबह करीब 5 बजे तीन साथी नैनीताल को चले गए। जबकि तरुण यहीं रुका हुआ था। सुबह जब होटल कर्मचारी होटल में सफाई के लिए गया तो तरुण सोया हुआ था। जिसे उठाने की कोशिश की गई। लेकिन वह नही उठा। जिसके बाद होटल स्वामी ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। साथ ही मृतक तरुण के साथियों को वापस होटल बुलाया गया है वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440