Banbhulpura police arrested Bareilly depot operator and others with 20 injections of intoxicant, vehicle seized, Kotwali police arrested youth with smack.
समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा पुलिस ने बरेली डिपो के परिचालक व अन्य को नशे के 20 इंजेक्शनों के साथ किया गिरफ्तार, वाहन सीज, कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों ने खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में वनभूलपुरा पुलिस टीम एवम कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने नशीले इंजेक्शन व स्मैक के साथ 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। बनभूलपुरा पुलिस बीती रात क्षेत्र में चैकिंग पर थी इसी दौरान वन विभाग के कैरियर के सामने निकट इन्द्रानगर चेकपोस्ट गोला बाईपास रोड के पास पुलिस टीम ने 2 युवकों के कब्जे से 20 नशीले इंजेक्शन बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया।
जिसमें एक युवक बरेली डिपो रोजवेज में परिचालक है जिसका नाम रंजीत कुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी शहादतनगर बरेली वहीं दूसरे का नाम दानिया उर्फ मंत्र पुत्र स्व0 मंसूर निवासी काबुल का बगीचा बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मामला दर्ज कर नशे के लिए परिवहन में संलिप्त बस को सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत जब्त किया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी, उ0नि0 मनोज यादव, शंकर नयाल, का0 मुन्ना सिंह परवेज अली शामिल थे।
कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे जैलविक होटल के सामने खंडहर से धीरज जोशी पुत्र भुवन चंद्र निवासी सरस्वती विहार को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पुलिस टीम में टीपीनगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी, एएसआई राजेन्द्र मेहरा, का0 नीरज, अनिल टम्टा, दिनेश नगरकोटी एसआजी शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440