बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 62 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने चैकिंग अभियान के दौरान एक कार में 62 ग्राम स्मैके साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा। जबकि मौके का फायदा उठाकर उनका साथी भागने में सफल रहा। पुलिस कार सवार दो युवकों की संलिप्तता से जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में पकड़े दो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बीती रात बनभूलपुरा थाना पुलिस ने गौला पुल में चैकिंग अभियान चलाया। इस बीच कार संख्या पीबी10ईयू-7779 को रोका गया तो एक युवक उतरकर जंगल की तरफ भाग निकला। तलाशी में कार में रखे बैग से पुलिस को 62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में कार सवार दो अन्य युवकों संदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी बिन्दूखेङ़ा रूद्रपुर व आकाश खुराना पुत्र दिलीप खुराना निवासी आदर्श कॉलोनी रूद्रपुर ने बताया कि वह कंपनी के काम के सिलसिले में हल्द्वानी आये थे। जबकि फरार आरोपी का नाम बरेली निवासी भूरा ठेकेदार बताया जा रहा है। कार सवारों ने पुलिस को बताया कि भूरा उन्हें गौलापार में यूपीवीसी के काम का आर्डर दिलाने के लिए ले जा रहा था। पुलिस कार सवार दोनों युवकों की स्मैक तस्करी में संलिप्तता की जांच कर रही है। जबकि फरार तस्कर की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में 50 स्ट्रीट लाइट चोरी, प्रशासन पर उठे सवाल!, नगर निगम और कंपनी ने करवाया केस दर्ज
ad rakhi
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440