बैंकट हॉल पार्किंग से चोरी हुई बाइक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर के मुखानी थाना क्षेत्र के एक बैंकट हॉल की पार्किंग से चोरों ने बाइक को चुरा लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक बागेश्वर से शादी समारोह में शामिल होने आए। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम मैण्डी स्टेट बैजनाथ बागेश्वर हाल आवास विकास हल्द्वानी निवासी महेंद्र गिरी पुत्र सुरेश गिरी ने मुखानी थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह हल्द्वानी में रह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। बीती 5 दिसंबर को वह अपने मित्र के साथ मुखानी स्थित एक बैंकेट हॉल में शादी समारोह में गया हुआ था। उसने अपनी बाइक संख्या यूके 04एएल-0790 पार्किंग में खड़ी कर दी। वापसी के दौरान जब पार्किंग में पहुंचे तो अपनी बाइक ना देख उसके होश उड़ गये। काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी बाइक का कोई सुराग नहीं मिल सका। जब उसने सीसीटीवी फुटेज देखी तो दो लोग उसकी बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस से बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440