हल्द्वानी सड़क पर रहें चौकन्नेः महिला के गले से बाइक सवारों ने झपटी चेन, बाइक से हुए फरार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच, हाल ही में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना सामने आई है। पुलिस अपराध नियंत्रण में नाकाम साबित हो रही है, जिसका फायदा अपराधी उठा रहे हैं।

मुखानी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में, स्नेचरों ने सड़क पर चल रही बुजुर्ग महिला से सोने की चेन छीन ली। पीड़िता के भाई ने मुखानी थाने में तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन के गले से ढाई तोले की सोने की चेन लुट ली गई है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड विधानसभा में हंगामा, पहाड़-मैदान बयान पर बवाल

तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह 6.20 बजे कालिका कॉलोनी से ओम शांति केन्द्र ब्लॉक की ओर जा रही धनुली देनी के साथ हुई। कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास पीछे से धक्का देकर उनकी बहन के गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन ली और ऊंचापुल की ओर भाग गए।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार की चपेट में आए बुजुर्ग सब्जी विक्रेता, मौत

घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिवार और पुलिस को सूचित किया। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440