रहे सावधान: डेढ़ से दो माह में आ सकती है तीसरी लहर, AIIMS चीफ ने किया आगाह

खबर शेयर करें

समाचार सच, नई दिल्ली (एजेन्सी)। कोरोना की दूसरी लहर के बाद देश भले ही मौजूदा वक्त में लॉकडाउन व कर्फ्यू सरीखी कड़ी पाबंदियों से कई राज्यों में अनलॉक हो चुका है। लेकिन ऐसे मौके पर जरा सी लापरवाही देश को भारी पड़ सकती है। नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निर्देशक डॉ.रणदीप गुलेरिया ने इस संबंध में आगाह किया है। 19 जून को शनिवार को उन्होंने अंग्रेजी समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में आशंका जताते हुए कहा है कि इस वैश्विक महामारी की तीसरी लहर देश में अगले डेढ़ से दो महीने में आ सकती है।

यह भी पढ़ें -   शिव तत्व से ही जीवन में आता है सत्य, शांति और सौंदर्य दृ डॉ. सर्वेश्वर

डॉ0 गुलेरिया ने बताया है कि अनलॉक होने लगे हैं, इसलिए फिर कोविड के खिलाफ जरूरी आचार और व्यवहार की कमी (बाजारों में भीड़ और बगैर मास्क के घूमते लोगों के संदर्भ में) मालूम पड़ती है। ऐसा नहीं लगता कि हमने पहली लहर और दूसरी लहर के बीच जो कुछ हुआ, उससे कुछ सीखा हो। फिर से भीड़ जुटने लगी हैं। लोग इकट्ठा हो जाते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने में वक्त लगेगा, पर यह छह से आठ हफ्तों में हो सकता है। हो सकता है कि थोड़ा और वक्त ले। उनके मुताबिक सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि आखिर हम भीड़ से कैसे बचते हैं और कोविड संबंधी प्रोटोकॉल्स का कितना सही से पालन करते हैं।

यह भी पढ़ें -   शनि का दोष, साढ़ेसाती, ढैय्या और अन्य ग्रह बाधाएं शांत हो जाती शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करने से
Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440