समाचार सच, पिथौरागढ़। कुमाऊं के सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी से मानवदृवन्यजीव संघर्ष का एक और दर्दनाक मामला सामने आया है। रविवार सुबह भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
जानकारी के अनुसार, बोरागांव तोक कॉपा निवासी बसंती देवी शाही (45) अपने घर के पास घास काट रही थीं, तभी झाड़ियों से निकले एक भालू ने उन पर अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बसंती देवी की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बसंती देवी घर पर अकेली रहती थीं, उनके पति त्रिलोक सिंह किसी कंपनी में बाहर कार्यरत हैं, जबकि दोनों बेटे भी घर से दूर रहते हैं।
घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। क्षेत्र प्रमुख कविता महर और क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह धर्मशक्तू ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि मुनस्यारी क्षेत्र में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मेसरकुंड और चामी गांव में भालू के हमलों से ग्रामीण दहशत में आ चुके हैं।
वन विभाग के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में भालू के आबादी क्षेत्रों में भटकने की घटनाएं बढ़ी हैं।
डीएफओ आशुतोष सिंह ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और भालू को पकड़ने के लिए ट्रेंकुलाइज टीम को अलर्ट किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

