प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा किसानों को

खबर शेयर करें

-समस्त न्याय पंचायतों में लगेंगे कृषि विभाग द्वारा विशेष शिविर 12 से 28 सितम्बर के बीच

समाचार सच, नैनीताल। किसानों के हितार्थ लागू की गई भारत सरकार की प्रधानमंत्री किसान मानधन पेंशन योजना का लाभ जनपद के किसानों को दिये जाने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर कृषि विभाग द्वारा विशेष शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि जिले की सभी न्याय पंचायतों में यह शिविर 12 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच आयोजित किये जायेंगे। आयोजित होने वाले शिविरो का समय प्रातः 11 बजे से निर्धारित किया गया है। यह शिविर न्याय पंचायतों मे स्थित पंचायत भवन, कृषि निवेश केन्द्र, विकास खण्ड परिसर, साधन सहकारी समिति, पंचायतघर, प्राथमिक विद्यालय में सुविधा अनुसार आयोजित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

श्री बंसल ने बताया कि प्रत्येेक न्याय पंचायत मे आयोजित होने वाले शिविरों का रोस्टर कृषि विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है जो कि 12 सितम्बर से प्रभावी होगा। इन शिविरों मे कृषि, ग्राम्य विकास, राजस्व के कर्मचारियों की सहभागिता के साथ कॉमन सर्विस सेन्टर के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की जायेगी तथा मौके पर इच्छुक किसानो का पंजीकरण भी किया जायेगा। उन्होने जनपद के 18 से 40 आयु वर्ग के लघु कृषक की श्रेणी मे आने वाले किसानों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में आयोजित होने वाले शिविरों मे उपस्थित होकर योजना का लाभ उठायें।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440