सावधान, हल्द्वानी महानगर में बिक रहा हैं नकली कॉस्मेटिक सामान, छापामार कार्रवाई में यह दो दुकानें सीज

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। इस चकाचौंध भरी दुनिया में महिलायें अपनी खूबसूरती दिखाने के लिये आये-दिन तरह-तरह कॉस्मेटिक वस्तुओं को प्रयोग करती है, तो अब वे सावधान हो जाये। क्योंकि अब महानगर हल्द्वानी में नकली कॉस्मटिक वस्तुओं का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। मंगलवार को यहां महानगर के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में फाइनैंशल टास्क फोर्स टीम द्वारा छापामार कार्रवाई कर नकली कॉस्मेटिक सामान बेच रहे दो दुकानदारों को गिरफ्तार कर उनकी दुकानें सीज कर दी है।

यह भी पढ़ें -   वन विभाग ने बागजाला में अतिक्रमण हटाने को जारी किए नोटिस, जल्द होगा बुलडोजर एक्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के लाइन नंबर एक में इरफान कादरी कॉस्मेटिक तथा मून पैलेस कॉस्मेटिक की दो दुकानों हैं। जहां पर नकली कॉस्मेटिक के सामान बेचे जाने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। मंगलवार को उक्त शिकायत पर विशेष सीओ शांतनु पराशर ने पुलिस की टीम के साथ इन दुकानों में छापेमार कार्रवाई की। जहां से पुलिस टीम को नकली हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी का कॉस्मेटिक समान बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर दुकानों को सीज कर दिया।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

इस बारे में विशेष सीओ शांतनु पाराशर का कहना है कि इन क्षेत्रों से नकली कॉस्मेटिक के सामान बेचने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई कर दोनों दुकानदारों पर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और तहसीलदार के मौजूदगी में दुकानों को सीज किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440