समाचार सच, हल्द्वानी। शुक्रवार को नगर में राधाष्टमी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कई मन्दिरों में भजन संध्या कार्यक्रम के पश्चात वितरण किया गया।
इधर हरि शरणम् जन संस्था की ओर से पनियाली में आयोजित समारोह में अमृतसर की सुप्रसिद्ध भजन गायिका अर्चना बावरी ने अपने भजनों की प्रस्तुति से भक्तश्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सायंकाल में ठाकुर लालन जी, किशोर जी व राधारानी के स्वरूप को रजत सिंहासन पर विराजमान किया गया। मुख्य यजमान प्रमोद तोलिया ने सपत्नी ठाकुर व राधारानी का राजोपचार पूजन कराया। ठाकुर महाराज व राधाजी को ऋतु फल व छप्पन भोग अर्पण किया गया।
भजन संध्या में दौरान अर्चना बावरी ने राधा-कृष्ण के अनेक बधाई गीत कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। इस दौरान ‘अरीरी सखी पता है तोहे आज मेरी राधा की बधाई’, अर्चना बावरी ने ‘मैं बिक गई राधारानी के दरबार, श्यामा प्यारी के दरबार’ आदि भजनों से भक्तजनों को ओतप्रोत कर दिया। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेली गई।‘पिया जू बरसाने चलो जी, गली-गली में फाग मचो है’ भजन पर जैसे ही मंच पर फूलों की होली हुई, पूरा माहौल ब्रजमय हो गया।
हरि शरणम् जन प्रमुख स्वामी राम गोविंद दास भाईजी ने भक्तों को राधाष्टमी की बधाई दी। राधारानी का प्रिय भोग अरबी व पान का बीड़ा का भक्तों में प्रसाद बांटा गया।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख आनंद दरम्वाल, एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
इधर बरेली रोड स्थित राधाकृष्ण मंदिर में श्री लटूरिया महाराज आश्रम समिति के तत्वावधान में राधाष्टमी को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंडित विवेक शर्मा ने राधारानी के भजनों पर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक पूर्व आयकर आयुक्त डॉ. सतीश चन्द्र अग्रवाल, प्रेम गुप्ता, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, एएसपी अमित श्रीवास्तव, राजेश अग्रवाल, नीरज प्रभात गर्ग, जीवन सिंह कार्की, नरेश अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, विपिन गुप्ता, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440