नैनीताल प्रशासन का बड़ा फैसला: दोपहिया वाहन को नैनीताल में नहीं मिलेगी एंट्री

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल में नए साल का जश्न मनाने वाले पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। नैनीताल (Nainital) के मॉल रोड को लाइटों से सजाया गया है, इसके अलावा पर्यटकों की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित किये गए हैं, बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए अलग से रूट प्लान तैयार किया गया है। किसी भी पर्यटक को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल (DM Dheeraj Garbyal) ने इस सम्बन्ध में बताया की होटल एसोसिएशन से बातचीत करके माल रोड को लाइटों से सजाया गया है। जिले से बाहर के दोपहिया वाहनों को नैनीताल में एंट्री नही (No entry for two wheelers in Nainital) दी जाएगी। नैनीताल में पार्किंग फुल होने के बाद रूसी बाइपास को पार्किग के लिए रिजर्व रखा गया है। नए साल के दिन माल लोड और उसके आसपास होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे। साथ ही कोविड को लेकर भी नियमों का पालन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला, तीन जेसीबी पर पथराव

एसएसपी पंकज भट्ट (SSP Pankaj Bhatt) ने कहा कि इस बार का ट्रैफिक उधमसिंह नगर से होते हुए लालकुआं से होते हुए हल्द्वानी आएगा, जिसके लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा कालाढूंगी और तीनपानी बाईपास से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। सभी चौराहों पर पुलिस टीम तैनात की जाएगी, पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी, शांतिपूर्ण तरीके से नया साल मनाया जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोविड को लेकर भी जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुरूप ही व्यवस्थाएं की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   नैनीताल को मिली विकास की नई उड़ान, सीएम धामी ने 112 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

Two wheeler will not get entry in Nainital

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440