उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, कृषि सहायकों के मानदेय में हुई बड़ी बढ़ोतरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड सरकार ने कर्मचारियों और श्रमिकों के हित में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। उपनल कर्मचारियों और वन विभाग के दैनिक श्रमिकों के बाद अब न्याय पंचायतों में तैनात कृषि सहायकों को भी सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है।

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर कृषि सहायकों के मानदेय में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। अब तक 8,300 रुपये प्रतिमाह मिलने वाला मानदेय बढ़ाकर 12,391 रुपये कर दिया गया है। इस संबंध में शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। काफी समय से कृषि सहायक मानदेय बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ें -   गौला बाईपास रोड पर भीषण सड़क हादसा, कार-कैन्टर की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर कार्यरत कृषि सहायक किसानों तक सरकारी योजनाओं, नई तकनीकों और कृषि संबंधी जानकारियों को पहुँचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उनका मनोबल बढ़ाना और उन्हें उचित पारिश्रमिक देना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि मानदेय बढ़ोतरी से कृषि सहायकों को आर्थिक मजबूती मिलेगी और वे और अधिक समर्पण के साथ किसानों की सेवा कर सकेंगे। इस फैसले के बाद प्रदेशभर के कृषि सहायकों में खुशी की लहर है और उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार तथा कृषि मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440