समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में इस बार गणतंत्र दिवस देशभक्ति और सामाजिक सौहार्द का एक खास संदेश लेकर आने वाला है। 26 जनवरी को राज्य की सभी मस्जिदों, मदरसों और वक्फ संपत्तियों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने इस संबंध में प्रदेशभर के सभी वक्फ प्रबंधन समितियों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।
वक्फ बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि इन आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
वक्फ बोर्ड ने अपने आदेश में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व का उल्लेख करते हुए कहा है कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ और भारत एक संप्रभु, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बना। यह दिन देश के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को नमन करने और संविधान के प्रति आस्था प्रकट करने का अवसर है।
इस संबंध में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सभी मुतवल्लियों और प्रबंधन समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने वक्फ परिसरों में ध्वजारोहण सुनिश्चित करें और राष्ट्रभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करें।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि इसे वीरों और सैनिकों की भूमि के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाएगा, तब उत्तराखंड की हर मस्जिद, हर मदरसा और हर वक्फ संपत्ति पर तिरंगा लहराएगा।
उन्होंने कहा कि देश प्रेम हमारे ईमान का अहम हिस्सा है। राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और प्रेम का प्रदर्शन करना हम सभी का कर्तव्य है। शादाब शम्स ने उम्मीद जताई कि गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर उत्तराखंड से देशभक्ति और आपसी सद्भाव की एक नई मिसाल पूरे देश के सामने आएगी।
वक्फ बोर्ड ने सभी मुतवल्लियों को निर्देशित किया है कि वे अपनी-अपनी प्रबंधन समितियों के माध्यम से इन आदेशों का पालन सुनिश्चित करें और गणतंत्र दिवस को गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण ढंग से मनाएं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



