उत्तराखंड शिक्षा विभाग को बड़ी सौगात, सीएम धामी ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग को 1035 नए सहायक अध्यापक मिल गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। प्राथमिक शिक्षा के तहत नियुक्त इन शिक्षकों में 17 विशेष शिक्षक भी शामिल हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने सभी नव-नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि अब उनके कंधों पर राज्य के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा से ही एक सशक्त और जिम्मेदार पीढ़ी का निर्माण संभव है।

यह भी पढ़ें -   बनभूलपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से अपील की कि वे बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ-साथ उनमें समाज, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध भी विकसित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। स्कूलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सीएम धामी ने बताया कि बीते साढ़े चार वर्षों में राज्य में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं। उन्होंने इसे युवाओं के आत्मसम्मान की जीत बताते हुए कहा कि यह आंकड़ा राज्य गठन के बाद की पिछली सरकारों की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें -   अधिकमास ज्येष्ठ माह 2026: नवसंवत्सर में इस बार करीब दो माह के ज्येष्ठ मास का संयोग तीन वर्षों के बाद आया है

वहीं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में शिक्षा विभाग में 11,500 से अधिक नियुक्तियां की गई हैं, जबकि 3,500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देकर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440