छोटा कैलाश में महाशिवरात्रि मेला होगा ऐतिहासिक, हर श्रद्धालु को मिलेगी सुरक्षित और सुगम व्यवस्थाः विधायक राम सिंह कैड़ा

खबर शेयर करें

महाशिवरात्रि से पहले बड़ा प्लान तैयार! मेले को लेकर प्रशासन ने कसी कमर

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले में स्थित छोटा कैलाश मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि का पर्व ऐतिहासिक होने जा रहा है। 15 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। अनुमान है कि इस वर्ष 5 से 7 लाख श्रद्धालु भगवान शिव के दर्शन के लिए छोटा कैलाश पहुंच सकते हैं

मेले को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के उद्देश्य से सर्किट हाउस काठगोदाम में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष दीपा दरम्वाल ने की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पिछले वर्षों की कमियों को दोहराया न जाए और जिला पंचायत से जुड़े सभी कार्य समय से पहले पूरे किए जाएं।

यह भी पढ़ें -   महाराष्ट्रः डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन, लैंडिंग के समय हुआ दुर्घटना

बैठक में मौजूद भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि पिछले वर्ष करीब 4.5 लाख श्रद्धालुओं ने छोटा कैलाश में दर्शन किए थे, जबकि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा तय माना जा रहा है। उन्होंने सभी विभागों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जनता के सहयोग से व्यवस्थाएं मजबूत करने पर जोर दिया।

मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार पांडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 10 फरवरी से पहले मंदिर मार्ग पर साइनेज बोर्ड, पार्किंग व्यवस्था, रूट प्लान, साफ-सफाई, शौचालय, बिजली और पेयजल की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएं।
उन्होंने लोनिवि, जल संस्थान और विद्युत विभाग को तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।

सीडीओ ने विशेष रूप से उच्च क्षमता वाले विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने पर जोर देते हुए कहा कि मेले के दौरान बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए। साथ ही जल संस्थान को श्रद्धालुओं के लिए पेयजल टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें -   बैंक बंद, कैश फंसा, कारोबार रुका! उत्तराखंड में हड़ताल का बड़ा असर, जानिए अंदर की वजह

भीड़ नियंत्रण को लेकर पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती, मंदिर परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित करने, मार्गों पर डस्टबिन लगाने और मेले के बाद कूड़ा निस्तारण समय पर कराने के भी निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले से पहले सभी विभाग संयुक्त रूप से मंदिर परिसर का निरीक्षण करेंगे, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचा जा सके। उन्होंने स्वयं भी छोटा कैलाश मंदिर का जायजा लेने की बात कही।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, समिति पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440