बड़ी सौगाती: लालकुआं-प्रयागराज नई साप्ताहिक ट्रेन 20 जून से शुरू, सांसद अजय भट्ट ने किया ऐलान

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। कुमाऊंवासियों के लिए बड़ी खबर आई है — 20 जून से लालकुआं और प्रयागराज के मध्य नई साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने इसका ऐलान किया है।

Ad Ad

भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा किया यह नया रेल मार्ग उत्तराखंड और यूपी की जनसुविधाओं सहित धार्मिक व सांस्कृतिक यात्राओं के लिए महत्वपूर्ण रहेगा।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री भूस्खलन हादसाः मलबे से मिला एक शव और कटा हुआ पैर, शिनाख्त को बुलाए गए परिजन

यह ट्रेन हर शुक्रवार लालकुआं से रवाना होकर बरेली, कासगंज, फर्रुखाबाद और कानपुर होती हुई प्रयागराज पहुंचेगी, जबकि हर गुरुवार प्रयागराज से वापसी करेगी। इसका लाभ न सिर्फ प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा, बल्कि प्रयागराज से नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा जैसे प्रमुख पहाड़ी व धार्मिक स्थानों तक पहुंचने वालों की मुश्किलें भी आसान होंगी।

यह भी पढ़ें -   कार्बेट की वादियों में सीएम धामी ने किया जंगल सफारी का आनंद, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में लगे 1000 से अधिक पौधे

भट्ट ने बताया किया कि लंबे प्रयासों बाद यह सुरक्षा शुरू होने वाली है — केंद्र व राज्य सरकार ने साथ दिया, जिसका उन्होंने विशेष धन्यवाद किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440