उत्तराखंड होमगार्ड वर्दी खरीद में बड़ा घोटाला, तीन गुना दाम वसूली का आरोप, शासन ने बैठाई जांच

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून डेस्क। उत्तराखंड के होमगार्ड विभाग में वर्दी खरीद को लेकर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गृह विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोप है कि विभाग में तैनात डिप्टी कमांडेंट जनरल (डीसीजी) अमिताभ श्रीवास्तव ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए भारी वित्तीय अनियमितताएं कीं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जवानों के लिए लगभग एक करोड़ रुपये की वर्दी एवं अन्य सामग्री बाजार मूल्य से करीब तीन गुना अधिक दरों पर खरीदी गई। आरोप है कि इस सामग्री की खरीद करीब तीन करोड़ रुपये में की गई, जिसमें ठेकेदार से मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में आज रात से बिगड़ेगा मौसम, 24 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी का दौर, पांच जिलों में ऑरेंज अलर्ट

कमांडेंट जनरल होमगार्ड पीवीके प्रसाद ने विभागीय जांच के बाद डीसीजी अमिताभ श्रीवास्तव को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए उनकी बर्खास्तगी, दो करोड़ रुपये की रिकवरी और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की संस्तुति शासन को भेजी थी। यह अनियमितताएं वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान हुईं।

मामला तब सामने आया जब वित्तीय वर्ष 2025-26 में उन्हीं दरों पर दोबारा टेंडर जारी किया गया। दरों में भारी अंतर पाए जाने पर टेंडर को तत्काल निरस्त कर दिया गया और पूरे प्रकरण की रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में राजकीय विद्यालय से मिड-डे मील बर्तन चोरी का खुलासा, शातिर चोर 5 घंटे में गिरफ्तार

गृह सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि करीब 15 दिन पूर्व कमांडेंट जनरल होमगार्ड का पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें वित्तीय अनियमितताओं का विवरण दिया गया था। शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घोटाले के उजागर होने के बाद कमांडेंट जनरल होमगार्ड ने विभाग में वर्दी की सभी खरीद प्रक्रियाओं पर तत्काल रोक लगा दी है। विभागीय जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि अधिकारियों और ठेकेदारों की सांठगांठ से एक करोड़ रुपये के सामान का बिल बढ़ाकर तीन करोड़ रुपये दर्शाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440