विदेश नौकरी का महा-स्कैम! दून में 19 युवाओं से 48 लाख की ठगी, फर्जी वीज़ा-जॉब लेटर देकर लूटा, 10 मुकदमे दर्ज

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के भोले-भाले युवाओं को विदेश में श्सपनों की नौकरीश् का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोहों का बड़ा खुलासा हुआ है। देहरादून एसएसपी के निर्देश पर, ठगी के 10 अलग-अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपियों ने कुल 19 युवाओं को इटली, पोलैंड, जर्मनी, न्यूजीलैंड और दुबई जैसे देशों में भेजने का लालच दिया और उनसे 48 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की।

कैसे हुआ यह महाठगों का खेल?
एसएसपी के आदेश पर फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की जांच में यह सामने आया कि जालसाज़ों ने विभिन्न कंपनियों (जैसे अरुण प्लेसमेंट सर्विस, अपग्रेड कम्पनी) के नाम पर कई युवाओं को निशाना बनाया।

यह भी पढ़ें -   खटीमा में मासूम ने पानी की बाल्टी में डूबकर दम तोड़ा, खेलते-खेलते हुई दर्दनाक त्रासदी

फर्जी दस्तावेज़ः ठगों ने फर्जी जॉब ऑफर लेटर, फर्जी वीज़ा और टिकट देकर युवाओं से लाखों रुपये ऐंठे।

विदेश भेजने के नाम पर लूटः शिकायतकर्ताओं में नितिन पोखरियाल, जितेंद्र, विक्रम सिंह रौतेला, ऋचा वर्मा, नलिन मुलानी, रणधीर सिंह नेगी और कई अन्य शामिल हैं, जिन्हें पोलैंड, इटली या जर्मनी में नौकरी/पढ़ाई के नाम पर चूना लगाया गया।

शारीरिक उत्पीड़नः एक मामले में, युवकों को सऊदी अरब भेजकर न सिर्फ़ नौकरी नहीं दी गई, बल्कि उनके साथ शारीरिक उत्पीड़न भी किया गया।

ये सभी शिकायतें मिलने के बाद, एसएसपी ने तत्काल सभी मामलों में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी देहरादून की युवाओं को बड़ी अपील
धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं और अभिभावकों को सचेत किया है। उन्होंने सलाह दी है कि विदेश में नौकरी के लिए किसी भी एजेंसी या फर्म से संपर्क करने से पहले, उसकी वैधता की पूरी जानकारी भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर लें। फर्जी जॉब लेटर, वीज़ा और टिकटों को संबंधित संस्थान से ईमेल या अन्य माध्यमों से वेरीफाई करने के बाद ही कोई अग्रिम कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें -   रुद्रपुर में चलते-चलते धधक उठी थार, चार युवक कूदकर बचे, आधे घंटे में फायर टीम ने बुझाई आग

एसएसपी ने विशेष रूप से Ministry of External Affairs के emigrate portal पर जाकर प्रमाणित Recruiting agent की जानकारी लेने का सुझाव दिया है।

यह कार्रवाई दिखाती है कि पुलिस पहाड़ों के युवाओं के साथ हो रही इस तरह की गंभीर धोखाधड़ी को लेकर सख्त है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440