उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों का खात्मा, यूपी-पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी

खबर शेयर करें

समाचार सच, पीलीभीत/यूपी। पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकियों पर हमले के आरोपी खालिस्तानी आतंकियों को उत्तर प्रदेश में पनाह लेना भारी पड़ गया। यूपी पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को पीलीभीत के पूरनपुर में लाइव एनकाउंटर में तीन खालिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया।

जिले के एसपी अविनाश पांडेय ने इस ऑपरेशन की अगुवाई की और इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुलिस की सतर्कता और मजबूत कार्रवाई का उदाहरण बताया जा रहा है।

आतंकियों की पहचान और उनके अपराध
-गुरविंदर सिंह (उम्र- 25 वर्ष)
निवासीः मोहल्ला कलानौर, गुरदासपुर
खालिस्तानी नेटवर्क में सक्रिय, पुलिस पर हमलों के लिए जिम्मेदार।
-वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (उम्र- 23 वर्ष)
निवासीः गांव अगवान, गुरदासपुर
सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल।
-जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (उम्र- 18 वर्ष)
निवासीः ग्राम निक्का सूर, गुरदासपुर
खालिस्तानी मूवमेंट में बेहद कम उम्र में सक्रिय।

यह भी पढ़ें -   गुरू - राहु की युति या चांडाल योग होने पर क्या करें

बरामदगी और ऑपरेशन का विवरण
एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने 2 एके-47 राइफलें, 2 ग्लॉक पिस्टल, और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए। इसके अलावा, आतंकियों के पास से चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली, जो पूरनपुर क्षेत्र से चुराई गई थी। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर से पहले आतंकियों को सरेंडर करने का मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः शिक्षिका पर धोखाधड़ी का आरोप, महिला से एक लाख रुपए हड़पने का मामला दर्ज

पंजाब और यूपी पुलिस की बड़ी सफलता
डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस ऑपरेशन को दोनों राज्यों की पुलिस के बीच बेहतरीन समन्वय का नतीजा बताया। आतंकियों का यह एनकाउंटर खालिस्तानी नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई का संदेश
इस घटना ने साबित किया कि उत्तर प्रदेश में आतंकियों को पनाह देना नामुमकिन है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखते हुए आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440