समाचार सच, काशीपुर। उत्तराखंड में एक और सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई। शुक्रवार सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार बॉयलर फोरमैन को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सड़क किनारे खाई में जा गिरी और कैंटर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया।
मृतक की पहचान 45 वर्षीय नेतराम सिंह के रूप में हुई, जो मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा स्थित ग्राम गझेड़ा आलम के निवासी थे। वह महुआखेड़ा गंज की एक फैक्ट्री में बॉयलर फोरमैन के पद पर कार्यरत थे और नाइट ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। घटना के समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था, जो उनकी जान जाने का बड़ा कारण बना।
हादसे में कैंटर चालक तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह क्लीनर को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नेतराम के बड़े भाई चंद्रपाल सिंह ने बताया कि वह पिछले 10-11 साल से काशीपुर में किराए के मकान में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीछे उनकी पत्नी अनीता, बेटा विपिन (15) और बेटी सुहानी (17) बेसहारा रह गए हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440