गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान

खबर शेयर करें

समाचार सच, पिथौरागढ़। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला पिथौरागढ़-घाट मार्ग का है, जहां एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद शव को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें -   जानिए इस हरे मसाले के क्या हैं फायदे, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर

घाट चौकी पुलिस को पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर दिल्ली बैंड के पास बाइक गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव पुलिस बल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और घंटों की मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान त्रिलोक सिंह (पुत्र जीत सिंह) निवासी च्यूरानी, छेड़ा, लोहाघाट, चंपावत के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी से राष्ट्रीय खेलों की मशाल यात्रा “तेजस्विनी” शुरू, सीएम धामी बोले- खेलों से उत्तराखंड को नई ऊंचाई मिलेगी

घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सौराडी ने बताया कि शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण बाइक का अनियंत्रित होना लग रहा है। पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440