बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई, दो युवकों की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, लक्सर। यहां मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जबकि ट्रक को पुलिस ने बीकमपुर चौकी खड़ा कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोगपुर निवासी दो युवक सचिन सैनी और शक्ति कश्यप अपनी बाइक से शाहपुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने बाणगंगा में सटे शिवालिक स्टोन क्रशर पास बनी पुलिया को पार किया, वैसे ही उनकी बाइक फिसल कर बगल से रुड़की जा रहे ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमें सचिन सैनी पुत्र सुरेंद्र सैनी (27) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शक्ति कश्यप पुत्र कमल सिंह (26) की अस्पताल ले जाते रास्ते में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें -   15 जनवरी 2026 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन आपका कैसा रहेगा

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। इसी बीच थाना पथरी और लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने बताया कि शक्ति कश्यप की हाल ही में पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी नौकरी लगी थी। जबकि, सचिन सैनी एक कंपनी में काम करता था। जो एक ही बाइक पर सवार होकर अपने काम पर जा रहे थे। तभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440