बीजेपी मण्डल अध्यक्षों का हुआ भव्य स्वागत, कार्यकारिणी के विस्तार को हुई चर्चा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। आज भाजपा संभाग कार्यालय हल्द्वानी में नवनियुक्त मण्डल अध्यक्षों का परिचय व स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। आगामी कार्यक्रमों की चर्चा हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने की आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी कैलाश शर्मा ने रखी। जिसमे जिले के सभी मण्डल अध्यक्षों का स्वागत तथा मण्डल की कार्यकारणी का विस्तार करने की रूपरेखा के बारे में चर्चा की और संगठन को मजबूत बनाने की और प्राथमिकता से बल दिया कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान और बूथों को मजबूत बनाये जिससे भारतीय जनता पार्टी मजबूत होगी।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सिंह बिष्ट, अंकित पाण्डे, श्रीमती कमला आर्या, नरेश नयाल, आनन्द सिंह बिष्ट, सोबन सिंह, पंकज कुमार उद्धेती, श्रीमती नन्दी खुल्बे, सुरेश गौड, धीरेन्द्र पाण्डे, राजेन्द्र सिंह नेगी, विक्रम सिंह, मुकेश चन्द्र बेलवाल, दीपक बहुगुणा, धन सिंह बिष्ट, जगदीश पन्त, किशोर जोशी, प्रताप रैकवाल, मदन जोशी, विरेन्द्र सिंह रावत और श्रीमती द्वीपा भारती आदि लोगो का स्वागत कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मंच का संचालन जिला महामन्त्री नवीन भट्ट और रंजन बर्गली ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर विवेक सक्सेना, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रकाश रावत, समीर आर्या, महापौर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, हेमन्त द्विवेदी, दीपक मेहरा, राकेश नैनवाल, भुवन भट्ट, आनन्द दर्मवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440