बीजेपी चुनाव प्रभारी जोशी खुर्शीद मामले में बोले-कहा कांग्रेस करे सलमान खुर्शीद पर कार्रवाई

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के उत्तराखंड चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व को लेकर लिखे गए अंश पर कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को सलमान खुर्शीद पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद ने अपनी पुस्तक में हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ किया है।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा उत्तराखंड चुनाव प्रभारी ने कहा कि जब भी कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता अथवा सहयोगी दलों के नेता हिंदुत्व के खिलाफ बयान देते हैं तो कांग्रेस कभी इसका खंडन नहीं करती। इतिहास में साबित हो चुका है कि कांग्रेस हिंदू के खिलाफ है। कई नेताओं की भाजपा छोड़ने संबंधी चर्चा के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा से कोई नहीं जा रहा है। विपक्ष केवल चर्चाओं में आने के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहा है। भाजपा से कोई जाने वाला नहीं बल्कि आने वाला है। हरीश रावत द्वारा खुद की गिरफ्तारी की आशंका जताए जाने पर भाजपा चुनाव प्रभारी ने कहा कि कोई भी किसी को जबरन जेल में नहीं डाल सकता। अगर हरीश रावत ने कुछ किया नहीं है तो फिर डरते क्यों हैं। सच्चाई यह है कि कांग्रेस में ही उनकी स्थिति ठीक नहीं है। कांग्रेस के पदाधिकारी व विधायक ही उनका नेतृत्व नहीं मान रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440