पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द कहने से कांग्रेसी हुए आक्रोशित, प्रदर्शन कर फूंका भाजपा सरकार का पुतला

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। ऋषिकेश में पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द कहने और खानपुर में दो नेताओं की गुंडागर्दी के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एश्ले हॉल चौक पर बीजेपी सरकार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी कर सरकार को कानून व्यवस्था संभालने में नाकाम करार दिया।

Ad Ad

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर गोगी ने कहा कि ऋषिकेश में बीजेपी मेयर शंभू पासवान के विजय जुलूस में शामिल कुछ लोगों ने खुलेआम पहाड़ी मूल के लोगों को अपशब्द कहे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर घटना पर सरकार और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया और मामले को दबाने का प्रयास किया। उन्होंने इसे उत्तराखंड सरकार की जनविरोधी मानसिकता का उदाहरण बताया।

यह भी पढ़ें -   टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर हादसाः गहरी खाई में गिरी कार, एक पर्यटक की मौत, तीन घायल

खानपुर की घटना पर भी कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि वहां बीजेपी के पूर्व विधायक और वर्तमान निर्दलीय विधायक के बीच तमंचे लहराने जैसी घटना ने उत्तराखंड की राजनीतिक और सामाजिक संस्कृति को शर्मसार कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे कानून व्यवस्था की नाकामी बताते हुए कहा कि यह देवभूमि की गरिमा के खिलाफ है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने इन घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए पूरे प्रदेश में प्रदर्शन का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में अराजकता का माहौल बनता जा रहा है। उन्होंने खानपुर की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि देवभूमि में ऐसी गुंडागर्दी कभी देखने को नहीं मिली। माहरा ने सरकार से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।

यह भी पढ़ें -   गर्मी में नींबू पानी का ज्यादा सेवन किया जाए तो यह सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है

कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन घटनाओं ने राज्य की शांति और सामाजिक समरसता को चोट पहुंचाई है। कांग्रेस ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और सरकार कानून व्यवस्था बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाए।

एश्ले हॉल चौक पर हुए प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इन मामलों में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440