उत्तराखण्ड में आगामी चुनावों को भाजपा संगठन ने कसी कमर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। भारतीय जनता पार्टी संगठन ने उत्तराखण्ड में आगामी चुनावों को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। शनिवार को यहां देहरादून में आयोजित बैठक में आगामी रोडमैप को लेकर प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में मुख्य रूप से आगामी चुनाव के मध्यनजर रुपरेखा भी तैयार किए जाने पर चर्चा की जा रही है।

प्रदेश प्रभारी की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उत्तराखंड प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेंद्र अजेय भी मौजूद हैं. बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों को बूथों पर पन्ना प्रमुखों को और अधिक सक्रिय एवं प्रभावी बनाने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही राज्य एवं केंद्र सरकार के कामों को जनता के मध्य एवं पार्टी की सक्रियता घर घर पहुंचाने के लक्ष्य को लेकर आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   जानिए… हल्द्वानी शहर में मंगलवार से शुरू हुई सिटी बस सेवा कौन-कौन से रूट पर चलेगी!

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्री गौतम ने कहा भाजपा संगठन और कार्यकर्ता हमेशा से ही सेवा समर्पण और सेवा भाव से कार्य करते हैं। पार्टी चुनाव को चुनाव के दृष्टि से ही देखती है। उन्होंने कहा पहले प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए थे। हाल ही में जिला अध्यक्ष और मोर्चा अध्यक्ष भी नियुक्त कर लिए गए हैं. ऐसे में अब इनकी पूरी टीम का गठन होना है, जिसकी प्रक्रिया चालू हैं. लिहाजा आगामी चुनावों और संगठन को मजबूत करने के साथ ही ऐसी टीम तैयार करनी है। जिससे पार्टी को ओर आगे ले जाया जा सके। साथ ही दुष्यंत गौतम ने कहा दायित्वधारियों को लेकर भी मंथन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें -   रमा एकादशी 2025: दिवाली से पहले मां लक्ष्मी और विष्णुजी की आराधना का शुभ दिन, जानें तिथि, पूजा विधि और महत्व

प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के नेतृत्व में हरिद्वार में हुए पंचायत चुनावों में पार्टी ने सभी रिकार्ड तोड़ने का काम किया है। आज पदाधिकारियों की बैठक में भी आगामी चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार करेगी। इसके लिए हम सभी पदाधिकारियो को शुभकामनाएं देते हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440