-सहमति न बन पाने के कारण तीन दिन बाद हुई घोषणा
समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड में भाजपा जिलाध्यक्षों के नामों पर विगत दिनों से चल रहे मंथन के बाद बुधवार की देर शाम को प्रदेश चुनाव अधिकारी बलवंत सिंह भौर्याल ने 10 जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी की।
गौरतलब है कि संगठन के लिहाज से अत्यंत मजबूत भाजपा में इन दिनों सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। एक सप्ताह पूर्व पार्टी मंडल अध्यक्षों के नाम घोषित कर चुकी है। पार्टी ने तय किया था कि सभी सांगठनिक जिलों में अध्यक्ष पदों पर सर्वानुमति कायम कर ही निर्णय लिया जाएगा। इसके लिए रविवार, यानी आठ दिसंबर की तिथि तय की गई थी। लेकिन आपस में सहमति न बन पाने के कारण इस घोषणा को टाल दिया गया था।
भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी बलवंत सिंह भौर्याल द्वारा बुधवार को देर सायं जारी सूची में नैनीताल से प्रदीप बिष्ट, चमोली से रघुवीर सिंह, रूद्रप्रयाग-दिनेश उनियाल, टिहरी-विनोद रतूड़ी, देहरादून जिला-शमशेर सिंह पुण्डीर, पौड़ी गढ़वाल- सम्पत सिंह रावत, पिथौरागढ़- विरेन्द्र बल्दिया, बागेश्वर-शिव सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा-रवि रौतेला, व चम्पावत-दीप चन्द्र पाठक को जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी गयी हैं।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440