समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पदों में एक-एक नामांकन होने पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी बेला तोलिया निर्विरोध अध्यक्ष पद पर काबिज हो गयी है, जबकि उपाध्यक्ष पद पर भी आनंद दरम्वाल निर्विरोध काबिज हो गये है।
गौरतलब है कि शनिवार को नामांकन आखिरी दिन था। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया व उपाध्यक्ष पद पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद दरम्वाल ने अपना नामांकन कराया। जबकि कांग्रेस तथा अन्य पार्टी की तरफ से कोई नामांकन ना होने से भाजपा प्रत्याशी बेला तोलिया निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर काबिज हो गयी है। जबकि इसी प्रकार से पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद दरम्वाल उपाध्यक्ष पद पर काबिज हो गये है।
श्रीमती तोलिया को जिला पंचायत अध्यक्ष व श्री दरम्वाल को उपाध्यक्ष बनने पर प्रदेश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, काबीना मंत्री यशपाल आर्या, विधायक बंशीधर भगत, मेयर जोगेन्द्र रौतेला, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, तरूण बंसल, प्रकाश रावत, प्रमोद तौलिया सहित कई भाजपा नेता व कार्यकर्ताआंे ने उन्हें बधाई देते हुए जनहित में कार्य करने की आशा व्यक्त की है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440